Mehendi Wale Haath Hindi Lyrics, sung by Guru Randhawa. The song is written by Sayeed Quadri and composed by Sachet Parampara. Featuring Guru Randhawa, Sanjana Sanghi.
Lyrics in Hindi
Lyrics in Hindi
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
पायल वाले पांव
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
याद बहोत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
कची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाँव
कची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाँव
याद बहोत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहंदी वाले हाथ
गाँव का वो तालाब
जहाँ हर रोज मिला करता था
बातें करते करते
तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हसता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बहोत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहंदी वाले हाथ
ओ मेहंदी वाले हाथ
क्या तूने अब भी रखे हैं
प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बांध के छत पर तेरी
देता था जो फैंक
याद मुझे कटा है क्या तू
अब भी उनको देख
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहोत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
मेहंदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पांव
याद बहोत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
Song Title Mehendi Wale Haath
Singer Guru Randhawa
Lyrics Sayeed Quadri
Music Sachet Parampara
Label T-Series
Singer Guru Randhawa
Lyrics Sayeed Quadri
Music Sachet Parampara
Label T-Series